(अपडेट) तंजानिया विमान हादसे में 19 की मौत, 26 को बचाया गया | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

International

(अपडेट) तंजानिया विमान हादसे में 19 की मौत, 26 को बचाया गया

Date : 07-Nov-2022

 डोडोमा, 7 नवंबर (हि.स.)। तंजानिया के विक्टोरिया झील में शनिवार को विमान हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है और 26 लोगों को बचा लिया गया है। इस संबंध में प्रधानमंत्री कासिम मजलिवा ने पत्रकारों को बताया कि विमान पर चार क्रू मेंबर सहित कुल 43 लोग सवार थे, जिसमें से 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 26 लोगों को बचाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, तंजानिया के कागेरा क्षेत्र में बुकोबा में विक्टोरिया झील में शनिवार को प्रिसिजन एयर का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। झील में कई लोगों के डूबे होने की बात सामने आई है। विमान के झीले में डूबे होने की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।

क्षेत्रीय पुलिस कमांडर विलियम म्वामपाघले ने बुकोबा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि प्रेसिजन एयर का एक विमान हवाई अड्डे से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में तत्काल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है, लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि वित्तीय राजधानी दार एस सलाम से झील के किनारे शहर के लिए उड़ान में लगभग 49 लोग सवार थे।

म्वामपाघले ने कहा, 'स्थिति नियंत्रण में है, क्योंकि सुरक्षा दल लोगों को बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।' वहीं, प्रेसिजन एयर, जो तंजानिया की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन है, ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए एक संक्षिप्त बयान जारी किया। एयरलाइन ने कहा, 'बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और दो घंटे में और जानकारी जारी की जाएगी।'

तंजानिया ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (टीबीसी) ने बताया कि विमान वाणिज्यिक राजधानी दार एस सलाम से रवाना हुआ था। वह आज सुबह तूफान और भारी बारिश के कारण विक्टोरिया झील में गिर गया। टीबीसी ने कहा कि बचाव नौकाओं को तैनात किया गया और विमान में फंसे अन्य यात्रियों को बचाने के लिए आपातकालीन कर्मचारी काम कर रहे हैं।

तंजानिया की सबसे बड़ी निजी स्वामित्व वाली एयरलाइन प्रिसिजन एयर ने विमान को उड़ान पीडब्लू 494 के रूप में पहचाना और कहा कि यह बुकोबा हवाई अड्डे के पास आ रहा था। एयरलाइन के बयान में अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

तंजानिया के राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने बचाव अभियान जारी रहने के साथ ही शांति बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रिसिजन एयर के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मुझे मिली है। आइए इस समय शांत रहें, जब बचाव दल हमारी मदद करने के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए बचाव मिशन में जुटे हुए हैं।'

हिन्दुस्थान समाचार/ अजीत तिवारी

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement