जम्मू, 13 सितंबर उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि भारतीय सेना ने राजौरी में नियंत्रण रेखा पर दो विदेशी आतंकियों को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग के राजौरी और पुंछ जिले में शांतिपूर्ण माहौल को बाधित करने के लिए आतंकी नेपाल और पंजाब के रास्ते से घुसपैठ कर रहे हैं।
राजौरी मुठभेड़ के बाद बुधवार को यहां पत्रकारों से उन्होंने कहा कि सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए ही राजौरी में नियंत्रण पर दो विदेशी आतंकियों को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि राजौरी में मुठभेड़ के दौरान सेना की डॉग यूनिट के श्वान ‘केंट’ के अलावा दो सैनिक बलिदान हुए हैं। केंट ने राजौरी में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान बहादुरी के साथ मुकाबला किया।
उन्होंने कहा कि 2022 में जम्मू-कश्मीर में 1.88 करोड़ पर्यटक आए और इस साल प्रशासन को 2.25 करोड़ पर्यटकों के आने की उम्मीद है, लेकिन पाकिस्तान पर्यटकों की बढ़ती संख्या को प्रभावित करने के लिए घुसपैठियों को भेजने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षाबल अशांति फैलाने वाले सभी प्रयासों को विफल कर देंगे।
