Quote :

“भक्ति वह है जो ज्ञान उत्पन्न करती है; ज्ञान वह है जो स्वतंत्रता को गढ़ता है” – तुलसीदास

National

प्रधानमंत्री काशी में शनिवार को 1600 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

Date : 22-Sep-2023

 वाराणसी, 22 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सीधे गंजारी पहुंचेंगे, जहां वे लगभग 450 करोड़ की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। वाराणसी दौरे में प्रधानमंत्री लगभग 1600 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने शुक्रवार को दी।

क्षेत्रीय अध्यक्ष पटेल ने सिगरा गुलाबबाग स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि इन विकास परियोजनाओं का सीधा लाभ वाराणसी ही नहीं बल्कि पूर्वांचल एवं प्रदेश के लोगों को मिलेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जी-20 के सफल आयोजन पर भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली ख्याति, चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सफल लेंडिग एवं नारी शक्ति वंदन विधेयक संसद के दोनों सदनों में पास होने के बाद मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र में आगमन हो रहा है। पार्टी और काशीवासियों ने अपने सांसद एवं प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी की है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में नारी शक्ति वंदन विधेयक पर महिलाओं के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। जहां वे प्रदेश में श्रमिकों एवं गरीब बच्चों के लिए लगभग 1200 करोड़ की लागत से बने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे करसडा में बने अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को भी पुरस्कृत करेंगे।

पटेल ने बताया कि पार्टी ने अन्य तैयारियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल के आसपास के गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। ग्राम प्रधानों से भी व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें भी गांव वासियों संग जनसभा में आने का न्योता दिया गया है। जनसभा में प्रधानमंत्री के स्वागत में गाजे बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में आसपास के गांवों के लोग पहुचेंगे। शहर और ग्रामीण क्षेत्र से लोग दो व चार पहिया वाहनों से बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत में उनके यात्रा मार्ग एवं कार्यक्रम स्थल के साथ ही पूरे संसदीय क्षेत्र को सजाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत में एक हजार छोटे-बड़े होर्डिंग्स एवं दस हजार झंडों से पूरे संसदीय क्षेत्र को सजाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के यात्रा मार्ग में काशी की जनता जगह-जगह गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर भव्य स्वागत करेगी। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। पत्रकार वार्ता में भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, प्रदीप अग्रहरि, संतोष सोलापुरकर आदि भी मौजूद रहे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement