Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

National

ममता बनर्जी ने फिर की रामनवमी रोकने की कोशिश, इस बार घुटने पर लाएंगे : पीएम मोदी

Date : 16-Apr-2024

 कोलकाता, 16 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बालूरघाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी ममता बनर्जी की सरकार ने हिंदुओं के त्योहार रामनवमी को रोकने की कोशिश की। पीएम ने कहा "कोर्ट से अनुमति मिली। कल पूरी श्रद्धा-भक्ति से रामनवमी की शोभायात्राएं निकलेगी। मैं बंगाल के भाई-बहनों को बधाई देता हूं।"

उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल ने बंगाल को अवैध घुसपैठियों को लीज पर दे दिया है। वह कानूनी शरणार्थियों का विरोध करती हैं और नहीं चाहती हैं कि देश में वैध लोग बसें। ऐसे में तृणमूल सीएए का भी विरोध करती है और अवैध घुसपैठियों को बसाती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पहली रामनवमी है, जब अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं। मुझे पता है कि तृणमूल ने हमेशा की तरह यहां रामनवमी उत्सव रोकने की पूरी कोशिश की और सारे षड्यंत्र रचे पर जीत सत्य की ही होती है।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि मनरेगा का पैसा तृणमूल ने रोका है, जबकि भाजपा ने बंगाल के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया। आप सभी के सपने को पूरा करना ही मोदी का संकल्प है और आपके सपनों को पूरा करना ही मोदी का काम है। उन्होंने कहा कि जल्द ही तृणमूल की दुकान बंद होने वाली है। तृणमूल ने बंगाल के विकास को रोका है। यहां के आदिवासी समाज के त्याग और बलिदान का देश पर बड़ा कर्ज है। आज भाजपा यहां आदिवासियों और दलितों के सम्मान के लिए लड़ रही है।

मोदी ने दावा किया कि भाजपा ने ही देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति दी है। तृणमूल जैसी पार्टी दलित और आदिवासी महिलाओं को बंधक बनाकर रखना चाहती है। ये चुनाव इन्हें बताएगा कि दलित, वंचित और आदिवासी तृणमूल के गुलाम नहीं हैं और न रहेंगे। आदिवासी महिलाओं को घुटनों पर बिठाने वाली तृणमूल जल्द घुटनों पर आ जाएगी। यह चुनाव इन्हें बताएगा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के लोकतंत्र में दलित, वंचित और आदिवासी टीएमसी के गुलाम नहीं हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement