शुभेंदु ने लिखा केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र, भूपतिनगर ब्लास्ट की एनआईए जांच की मांग | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

शुभेंदु ने लिखा केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र, भूपतिनगर ब्लास्ट की एनआईए जांच की मांग

Date : 04-Dec-2022

 कोलकाता, 04 दिसंबर (हि.स.)। भूपतिनगर विस्फोट मामले में एनआईए जांच की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इसकी जानकारी भाजपा नेता ने रविवार को ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल को बम बनाने के कारखाने में बदल दिया है। यहां कोई और कारोबार तो नहीं चलता है लेकिन बम बनाने का कारोबार खूब धड़ल्ले से चल रहा है।

उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री को संबोधित करते हुए आगे लिखा कि भूपतिनगर विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मान्ना की मिट्टी की दो मंजिला मकान संपूर्ण रूप से ढ़ह गई। उक्त घर में बम बनाने का काम चल रहा था, जिस दौरान विस्फोट हुआ। इसके साथ ही इस विस्फोट में राजकुमार मान्ना सहित तीन लोगों की मौत भी हुई है। वहीं स्थानीय पुलिस फॉरेंसिक टीम के पहुंचने तक घटनास्थल को सुरक्षित रखने में भी पूर्ण रूप से असमर्थ रही। घटना को देखते हुए ऐसा लगता है कि जैसे पुलिस आरोपितों को पकड़ने की बजाय मामले को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। यह कोई पहली घटना नहीं है। पश्चिम बंगाल में बम बनाने की सामग्री बहुत ही आसानी से मिल जाती है। नतीजतन आए दिन इस राज्य में बम ब्लास्ट और उसके कारण होने वाली मौतों का मामला सामने आता रहता है। 

हिन्दुस्थान समाचार/भानुप्रिया/गंगा

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement