पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में 13 लोगों की मौत | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में 13 लोगों की मौत

Date : 25-Jul-2025

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सबसे ज्यादा 7 लोग बांकुड़ा जिले से हैं, जबकि पूर्व बर्धमान से 5 और पश्चिम मेदिनीपुर से एक व्यक्ति की जान गई है।

राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकार ने शुक्रवार सुबह बताया है कि बांकुड़ा जिले के खिरी गांव (कोतुलपुर थाना क्षेत्र) में खेत में काम कर रहे जियाउल हक मोल्ला पर गुरुवार को अचानक बिजली गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसी जिले के पात्रसायर में युवक जीवन घोष गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें पहले पात्रसायर ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर विष्णुपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और अंत में बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ओंदा इलाके में नारायण सावार नामक व्यक्ति की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। इंदस क्षेत्र में शेख इस्माइल की जान गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ। वहीं, जयपुर इलाके में उत्तम भुइंया की भी इसी तरह मौत हो गई।

पूर्व बर्धमान जिले के मधबधी इलाके में 60 वर्षीय सनातन पात्रा खेत में काम कर रहे थे, जब उन पर बिजली गिर गई। पुलिस ने बताया कि उन्हें आलमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

आउसग्राम थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव निवासी 28 वर्षीय संजय हेबराराम की भी बिजली गिरने से मौत हो गई।

पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोणा इलाके में लक्ष्मीकांत पान (42) की बिजली गिरने से जान चली गई।

मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल के जिलों में 27 जुलाई तक गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। राज्य प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने और खराब मौसम के दौरान खुले में न निकलने की अपील की है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement