श्रीनगर में रात का तापमान जमाव बिंदु से ऊपर पहुंचा | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

श्रीनगर में रात का तापमान जमाव बिंदु से ऊपर पहुंचा

Date : 31-Dec-2022

श्रीनगर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। एक महीने से अधिक समय के बाद शनिवार को श्रीनगर में रात का तापमान जमाव बिंदु से ऊपर चला गया। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बादल छाए रहने के कारण शनिवार को श्रीनगर में एक महीने से अधिक समय के बाद न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है।
इसी बीच जम्मू संभाग में शुक्रवार की तरह शनिवार को भी तेज धूप निकली, लेकिन रात और सुबह आसमान साफ रहने के चलते रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.4, पहलगाम में शून्य से नीचे 9 और गुलमर्ग में शून्य से नीचे 8 डिग्री सेल्सियस रहा। जम्मू में 6.1, कटरा में 6.2, बटोत में 1.4, बनिहाल में 1.2 और भद्रवाह में शून्य से नीचे 1.0 न्यूनतम तापमान रहा।
लद्दाख के द्रास का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 23.7 और लेह में माइनस 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement