जम्मू, 03 जनवरी (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को रामबन जिले में चिनाब नदी पर बेली सस्पेंशन ब्रिज का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। सीमा सड़क संगठन ने समय सीमा से एक महीने पहले पुल का निर्माण पूरा किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह अरुणाचल में वर्चुअल माध्यम से 240 फीट लम्बे बेली सस्पेंशन ब्रिज का उद्घाटन किया। 1960 से पहले बने पुराने पुल को असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। नए बेली सस्पेंशन ब्रिज का शुभारंभ 1 अक्टूबर को किया गया था और परियोजना 30 नवंबर की निर्धारित समय सीमा से काफी पहले 30 अक्टूबर को पूरी हो गई थी। एक बार में 40 टन सिंगल व्हीकल की भार क्षमता वाले ब्रिज पर लकड़ी की डेकिंग है। वर्चुअल उद्घाटन के दौरान रामबन के जिला मजिस्ट्रेट मुसरत इस्लाम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामबन मोहिता शर्मा तथा अन्य उपस्थित थे।