नई दिल्ली, 05 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस बार गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली मुख्य अतिथि होंगे।
विदेश मंत्रालय में सचिव (सीपीवी और ओआईए) औसाफ सईद ने पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी। 17वें प्रवासी भारतीय दिवस का विषय ‘प्रवासी: अमृतकाल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार’ है। अभी तक लगभग 70 देशों से 3,500 से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन इंदौर में 08-10 जनवरी के बीच आयोजित होगा। यह अमृतकाल में पहला प्रवासी भारतीय दिवस होने जा रहा है। इस दौरान महाकाल कॉरिडोर उज्जैन का दौरा भी होगा।
सईद ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में प्रवासी भारतीयों का अहम योगदान रहा है। महामारी के चलते पिछला प्रवासी भारतीय दिवस वर्चुअली आयोजित किया गया था, लेकिन अब 17वां प्रवासी भारतीय दिवस इंदौर में फिजिकल इवेंट होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 12 जनवरी को कर्नाटक के हुबली जाएंगे।
अमेरिका में रहने वाले 71 वर्षीय अरबपति दर्शन सिंह धालीवाल को इस बार के प्रवासी भारतीय सम्मान के लिए चुना गया है। विदेशों में बसने वाले भारतीयों को भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान है।
उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का भी भाषण होगा। 17वें प्रवासी भारतीय दिवस का पहला दिन युवा प्रवासी भारतीय दिवस होगा।