नई दिल्ली, 06 जनवरी । नवनिर्वाचित पार्षदों का एमसीडी में शपथ ग्रहण शुरू होते ही सबसे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) द्वारा नॉमिनेट पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा जो भाजपा के पार्षद हैं उन्होंने शपथ ग्रहण किया। लेकिन उसके बाद मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण शुरू होते ही आप पार्षदों ने संदन में हंगामा कर दिया। आप पार्षद डाइस पर पहुंच कर पोडियम गिराने के साथ ही पीठासीन अधिकारी का अपमान किया। सदन में आप और भाजपा के पार्षदों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। फिलहाल हालात को कंट्रोल किया जा रहा है।
पिछले 40 मिनट से एमसीडी के सदन में हंगामा जारी है। आप और भाजपा के पार्षद एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। सदन में केजरीवाल गो बैक के साथ मोदी हाय-हाय के नारे लग रहे हैं। वहीं भाजपा पार्षद आप पार्षदों पर शराब पीकर सदन में आने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं आप पार्षदों ने भाजपा चोर है के पोस्टर लहरा रही है।