पटना, 06 जनवरी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डुमरांव के पूर्व विधायक डॉ. दाऊद अली के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने शोक संदेश में कहा है कि दाऊद अली एक प्रसिद्ध समाजसेवी थे और वे अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
नीतीश ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करें और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें।