मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने 47 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और कोकीन पकड़ी | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने 47 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और कोकीन पकड़ी

Date : 06-Jan-2023

मुंबई, 06 जनवरी (हि.स.)। मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने बीती रात दो अलग-अलग मामलों में 47 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद किए हैं।
इनमें पहली कार्रवाई में कस्टम की टीम को एक फोल्डर के कवर में 31.29 करोड़ रुपये की 4.47 किलोग्राम हेरोइन मिली जबकि दूसरी कार्रवाई में 15.96 करोड़ रुपये मूल्य की 1.596 किलोग्राम कोकीन कपड़ों की बटनों में छिपाई हुई मिली। इन दोनों मामलों की गहन छानबीन कस्टम की टीम कर रही है।
कस्टम विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि विभाग को मुंबई एयरपोर्ट पर मादक पदार्थ सहित कुछ लोगों के आने की पूर्व सूचना मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर गुरुवार की रात को कस्टम विभाग की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में 47 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद किये हैं। इस मामले की गहन छानबीन जारी है। अधिकारी ने बताया कि कस्टम विभाग की ओर से मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष मुहिम जारी है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement