चंडीगढ़, 06 जनवरी (हि.स.)। भारत-पाक सीमा पर अमृतसर सेक्टर के क्षेत्र में बीएसएफ ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। वह अंधेरे में सीमा पर जीरो लाइन की तरफ जा रहा था।
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत बीओपी कोट रायजदा में बीएसएफ की 73वीं बटालियन के जवान गश्त पर थे। शुक्रवार को अलसुबह करीब तीन बजे के एक संदिग्ध सुरक्षा फेंसिंग के पास आते देखा गया। संदेह के आधार पर बीएसएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में बीएसएफ ने अमृतसर रूरल पुलिस को भी सूचित कर दिया है।