जम्मू-श्रीनगर हाइवे खुला, मुगल रोड और एसएसजी रोड बंद | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

जम्मू-श्रीनगर हाइवे खुला, मुगल रोड और एसएसजी रोड बंद

Date : 07-Jan-2023

जम्मू, 07 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को यातायात के लिए खुला हुआ है। मगर बर्फबारी और फिसलन बढ़ने के कारण मुगल रोड तथा एसएसजी रोड को बंद रखा गया है।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह दोनों ओर हल्के यात्री और निजी वाहनों को गुजरने की अनुमति दी गई। राजमार्ग संकरा है। इसलिए ड्राइवरों को वाहनों की गति को धीमा रखने की चेतावनी दी गई। हल्के वाहनों के गुजरने के बाद भारी वाहनों को जखैनी उधपुर से श्रीनगर और इसके बाद सुरक्षा बलों के वाहनों को जम्मू से श्रीनगर जाने की अनुमति दी जाएगी।
बर्फबारी की वजह से राजौरी व पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड के अलावा एसएसजी रोड पर फिसलन बढ़ गई है। इस वजह से इन दोनों मार्गों को बंद कर दिया गया है।

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement