सागर, 8 जनवरी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश पर कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा जिले में भू माफियाओं सहित अन्य माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में रविवार को बंडा विकासखंड में अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश नायक एवं तहसीलदार गोपाल शरण पटेल के द्वारा कार्रवाई की गई।
तहसीलदार गोपाल शरण पटेल ने बताया कि तहसील बंडा अंतर्गत नगर बंडा के वार्ड क्रमांक 6 में भू माफिया द्वारा किए गए अवैध कब्जा को हटाने की कार्यवाही की गई। ग्राम बंडा का पटवारी हल्का नंबर 43 की शासकीय भूमि खसरा नंबर 823 /1 कुल रकबा 6.58 हे में से कुल 20000 वर्गफुट में मनोज पुत्र कंछेदी लाल द्वारा किया गया अतिक्रमण जेसीबी की सहायता से तोड़ा गया। इस भूमि की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में नगर पालिका अधिकारी पीडी पाठक सहित राजस्व, नगरीय निकाय एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।