प्रधानमंत्री आज इंदौर में करेंगे 17वें पीबीडी सम्मेलन का उद्घाटन | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

प्रधानमंत्री आज इंदौर में करेंगे 17वें पीबीडी सम्मेलन का उद्घाटन

Date : 09-Jan-2023

 भोपाल, 09 जनवरी | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (सोमवार) देश के सबसे साफ-सुथरे शहर इंदौर में रविवार से शुरू तीन दिवसीय 17वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में गुयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशेष अतिथि होंगे।



प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से वायु मार्ग से रवाना होकर प्रातः 9:50 बजे इंदौर विमानतल पहुंचेंगे। यहां से वो 10:25 बजे ब्रिलिएन्ट कन्वेन्शन सेन्टर पहुंचेंगे और यहां 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री यहां करीब चार घंटे रहेंगे और विभिन्न देशों के डेलीगेट्स से मुलाकात करेंगे। इसके बाद अपराह्न 2:35 बजे विमानतल से नई दिल्ली रवाना होंगे।

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय विदेशमंत्री एस. जयशंकर, केन्द्रीय राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन, केन्द्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह शामिल होंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी क्रांतिदीप अलूने ने बताया चार वर्ष के अंतराल के बाद वास्तविक रूप से हो रहे इस सम्मेलन का विषय "प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार" है। सम्मेलन का समापन 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की उपस्थिति में होगा। सम्मेलन में प्रधानमंत्री के उद्घाटन और अतिथियों के संबोधन के बाद विशेष डाक टिकट 'सुरक्षित जाएं, प्रशिक्षित जाएं' जारी किया जाएगा। संबोधन के बाद भारत की स्वतंत्रता में प्रवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को उजागर करने के लिए प्रधानमंत्री "आजादी का अमृत महोत्सव- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों का योगदान" विषय पर पहली बार डिजिटल प्रवासी भारतीय दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

सम्मेलन के तीसरे दिन 10 जनवरी को चौथा सत्र केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में 'भारतीय कार्यबल की वैश्विक गतिशीलता को सक्षम करना- भारतीय डायस्पोरा की भूमिका' पर होगा। पांचवां सत्र केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 'राष्ट्र निर्माण के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण की दिशा में प्रवासी उद्यमियों की क्षमता का दोहन' विषय पर होगा।

सम्मेलन के अंतिम दिन 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार-2023 प्रदान करेंगी। यह पुरस्कार चुनिंदा भारतीय प्रवासी सदस्यों को उनकी उपलब्धियों को पहचानने और विभिन्न क्षेत्रों में भारत और विदेश में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement