सूरीनाम के राष्ट्रपति संतोषी ने सपत्नीक किए बाबा महाकाल के दर्शन | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

सूरीनाम के राष्ट्रपति संतोषी ने सपत्नीक किए बाबा महाकाल के दर्शन

Date : 08-Jan-2023

 उज्जैन, 08 जनवरी । प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत के बीच सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी रविवार को अपनी धर्मपत्नी के साथ उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन किए। इससे पहले उन्होंने ई-कार्ट में बैठकर महाकाल लोक देखा।

दरअसल, गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए यहां आए हैं। रविवार को सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी पत्नी के साथ उज्जैन पहुंचे और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ डेलीगेट्स भी मौजूद रहे। उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

राष्ट्रपति संतोखी ने यहां नंदी द्वार से महाकाल लोक में प्रवेश करने के बाद उन्होंने ई-कार्ट में बैठकर पत्नी मेलिसा सीनाचेरी के साथ महाकाल लोक देखा। महाकाल लोक में लगीं मूर्तियों और उनसे जुड़ीं कहानियों के बारे में भी जाना और भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। यहां उन्होंने पत्नी के साथ चांदी द्वार से भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक किया। दर्शन के बाद राष्ट्रपति का महाकाल मंदिर समिति की ओर से सम्मान भी किया गया।

बड़ी संख्या प्रवासी भारतीय भस्म आरती में हुए शामिल

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए मेहमानों ने उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में रविवार को सुबह महाकाल की भस्म आरती की। बाबा महाकाल की भस्मारती में लगभग चालीस से अधिक अतिथि शामिल हुए। इनमें यूएई, जिंबाब्वे, कतर, तंजानिया, मलेशिया सहित कई देशों के अतिथि मौजूद थे। सभी प्रवासी भारतीयों ने उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के बाद प्रशंसा की और बेहद खुश हुए। महाकाल प्रबंध समिति इन सभी का स्वागत किया।

सूरीनाम के राष्ट्रपति संतोखी शहर में पांच दिन और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद अली चार दिन ठहरेंगे। दोनों प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में भी मौजूद रहेंगे। दोनों देशों के राष्ट्रपति पीथमपुर में औद्योगिक इकाइयों का दौरा करेंगे। सूरीनाम के राष्ट्रपति 10 जनवरी को पीथमपुर स्थित विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) का दौरा भी करेंगे। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली 9 जनवरी को शाम 4.45 बजे देवगुराड़िया स्थित ट्रैंचिंग ग्राउंड का दौरा करेंगे। वे यहां 550 टीपीडी बायो-सीएजी प्लांट का प्रेजेंटेशन देखेंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement