मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर-2023 को किया संबोधित | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर-2023 को किया संबोधित

Date : 08-Jan-2023

 नई दिल्ली, 08 जनवरी  । दिल्ली छावनी में आज राष्ट्रीय कैडेट कोर की तरफ से गणतंत्र दिवस शिविर- 2023 का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। इस दौरान केजरीवाल ने एनसीसी आरडी कैंप में आयोजित विभिन्न गतिविधियों को देखा।

मुख्यमंत्री को गेट नंबर-1 करियप्पा परेड ग्राउंड और एकता द्वार के जरिए एनसीसी कैंप क्षेत्र तक पायलट किया गया। वहीं डीजी एनसीसी द्वारा सीएम की अगवानी की गई। सबसे पहले सीएम केजरीवाल को गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी गई। सलामी के बाद मुख्यमंत्री ने डीजी एनसीसी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने एनसीसी बैंड द्वारा प्रस्तुत बैंड का भी आनंद लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने एनसीसी को 75 वर्ष पूरे करने पर बधाई दी। आगे उन्होंने कहा कि एनसीसी की इस यात्रा का हर कदम समृद्ध विरासत और परंपरा से ओत-प्रोत रहा है। एनसीसी ने हमारे देश के साथ-साथ खुद को विकसित और रूपांतरित किया है।

केजरीवाल ने आगे कहा कि आज आप सभी के साथ समय साझा करके मुझे बहुत खुशी हो रही है। आपका प्रशिक्षण, आपको अनुशासन, भाईचारा, एक धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना और आप के अंदर समाज के लिए निःस्वार्थ सेवा के आदर्शों के साथ आत्मसात करता है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारे देश को इन मूल्यों की बहुत जरूरत है। मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि एनसीसी द्वारा हमारे युवाओं को देश के एक जिम्मेदार, सामाजिक रूप से जागरूक और अनुशासित नागरिक बनने के लिए तैयार किया जा रहा है।



केजरीवाल ने आगे कहा कि आप सभी ने कठिन चयन प्रक्रिया के बाद इस कार्यक्रम में भाग लिया है। दिल्ली सरकार ने हमेशा एनसीसी के विकास को प्रोत्साहित किया है और जहां भी आवश्यकता पड़ी है, मदद के लिए आगे रही है। हम आगे भी मदद करते रहेंगे।



केजरीवाल ने कहा कि समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देने को लेकर आप सबकी अधिक रुचि को देखकर मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान आपके उत्कृष्ट योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आप सभी के द्वारा हाल ही में पुनीत सागर की पहल सराहनीय है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement