प्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने की जताई इच्छा | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

प्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने की जताई इच्छा

Date : 08-Jan-2023

 - मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए मप्र सरकार करेगी पूरी मदद

भोपाल/इंदौर, 08 जनवरी| प्रवासी भारतीय दिवस के पहले दिन रविवार को प्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाक़ात करके निवेश बढ़ाने पर चर्चा की। मुख्यमंत्री चौहान ने भी मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से भरपूर मदद देने का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री से शिक्षा और कौशल विकास, आईटी, साइंस लेब स्थापना, नवकरणीय ऊर्जा, जैविक उत्पादों को बाजार दिलवाने, पर्यटन और मिश्रित मार्शल आर्टस एवं फिटनेस केन्द्रों को प्रारंभ किए जाने से संबंधित क्षेत्रों में निवेश के लिए इच्छुक प्रवासी भारतीय और निवेशकों ने भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान से यूएई सहित खाड़ी के देशों में सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी के साजन लतीफ ने भेंट की। उन्होंने चिकित्सा पर्यटन और कार्गोशिपिंग में निवेश की पहल की है। आज यूएई के ही डॉ. सिद्दीक अहमद ग्रुप ने भी भेंट कर निवेश की मंशा से अवगत करवाया। पोलोस थेपेला समूह (कतर) के साथ ही अमान हैदर ने भेंट की।

मुख्यमंत्री से मूलत: दतिया के निवासी और वर्तमान में यूके में निवासरत अंकित बोहरे ने भेंट कर जिला स्तर पर इनक्यूबेशन नेटवर्क बनाने की भावना से अवगत करवाया। उन्होंने जिला स्तर पर युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के लिए प्रस्ताव दिया। अश्वजीत गर्ग ने देवास जिले में गैर वन क्षेत्र में पर्यटन रिसोर्ट के प्रस्ताव से अवगत कराया। वर्तमान में इंदौर जिले में महू के निकट 25 एकड़ क्षेत्र में वनोपज उत्पादन और वनोपज के प्र-संस्करण के कार्य के बाद देवास में ऐसी ही इकाई प्रारंभ करने की मंशा से अवगत कराया। राजस्थान के मूल निवासी और कुवैत में रहने वाले धनराज पांचाल ने कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा जताई।

यूके निवासी फुटबॉल फेन के फाउंडर और सीईओ अमित सिंह राठौर ने वेब-3 से जुड़ी नवीनतम जानकारियों को साझा करते हुए आईटी के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में कार्य करने की मंशा से अवगत करवाया। बहवान इंटरप्राइजेस के फाइनेंशियल एडवाइजर अनिल नाहर ने बहरीन में संचालित मिश्रित (मिक्सड) मार्शल आर्टस और फिटनेस के अपने व्यवसाय की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश में कार्य का अवसर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।

गल्फ इंडिया कंसल्टेंट में कार्यरत डॉ. विनोद तिवारी ने बताया कि सौर ऊर्जा क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता है। वह मध्यप्रदेश के इंदौर और ग्वालियर में सोलर मैन्युफैक्चरिंग और इंटीग्रेशन हब स्थापित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अल रामा इंटरनरेशन ट्रेडर्स के राजेश रामसिंघानी ने भवन निर्माण क्षेत्र में कार्य की मंशा बताई। पी. उन्नीकृष्णन और अब्दुल जलील ने अपने शुगर और पेपर इंडस्ट्री के कार्य अनुभव की जानकारी दी और मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छा जताई। धनंजय बालपांडे ने भेंट कर साइंस लेब स्थापना में रूचि प्रदर्शित की।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को पर्याप्त बढ़ावा दिया गया है। प्रदेश में इस क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। ओंकारेश्वर में 600 मेगावाट के फ्लोटिंग संयंत्र की स्थापना का कार्य हो रहा है। साथ ही शाजापुर, नीमच, छतरपुर और मुरैना आदि स्थानों में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रयास किए जा रहे हैं। नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए राज्य की नीति के अनुसार पूरी सहायता दी जाएगी। पूर्व वर्षों में रीवा में सौर ऊर्जा परियोजना से लाभ लिया गया है। मध्यप्रदेश शरबती गेहूं और बासमती चावल के साथ मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देना चाहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्मेलन में मिलने वाले सुझावों और प्रस्तावों का संबंधित विभागों से परीक्षण करवा कर विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की कोशिशें की जायेंगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement