छत्तीसगढ़- एयर स्ट्राइक की तस्वीरें सबूत के तौर पर माओवादियों ने किया जारी | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

छत्तीसगढ़- एयर स्ट्राइक की तस्वीरें सबूत के तौर पर माओवादियों ने किया जारी

Date : 14-Jan-2023

सुकमा, 13 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर 11 जनवरी को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ और एयर स्ट्राइक की तस्वीरें, सबूत के तौर पर माओवादियों ने शुक्रवार को जारी किया है। इस घटना में एक महिला माओवादी के मारे जाने की पुष्टि प्रेस नोट के माध्यम से माओवादियों द्वारा की गई है।
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ व स्ट्राइक की तस्वीरें माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के प्रवक्ता समता ने जारी किया है। एयर स्ट्राइक के बाद अवशेष के तस्वीरों के साथ प्रेस नोट जारी करते हुए उसने कहा कि इसमें पीएलजीए की एक महिला नक्सली मारी गई। मारी गई महिला नक्सली की तस्वीर भी जारी किया गया है। प्रेस नोट में तस्वीरों में बस्तर के जंगल में हुए हवाई हमले की निंदा की गई है। वर्ष 2021 से 2023 में अब तक तीन बार हुए हवाई हमले का लगाया आरोप लगाया गया है।दक्षिण बस्तर के सरहदी इलाकों के मड़कनगुड़ा मेट्टागुड़ा, बोट्टेतोंग, साकिलेर, मड़पादुलेड, कन्नेमरका, पोट्टेमंगुम, बोत्तलंका, रासापल्ली, और एर्रापाड़ गांव, जंगल पहाड़ों को निशाना बनाकर ड्रोन, हेलिकॉप्टरों द्वारा तेलंगाना, व छत्तीसगढ़ के पुलिस समन्वय में हवाई बमबारी करने का लगाया आरोप लगाया गया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement