रायपुर, 14 जनवरी (हि.स.)।पूछताछ के नाम पर कारोबारी को प्रताड़ित करने के मामले में रायपुर की अदालत ने ईडी के खिलाफ शिकायत स्वीकार करते हुए जवाब मांगा है।वकील ने शिकायत की है कि ईडी के अफसर बयान देने के लिए मजबूर करते हैं, पीटते हैं, तरह-तरह की सजाएं दी जाती हैं।मामलों को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तारीख दी है।
कारोबारी मनीष कुमार उपाध्याय के वकील पलाश श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे क्लाइंट को समन जारी हुआ । पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया था।ईडी दफ्तर में उन्हें दबाव पूर्वक बयान देने कुछ लोगों के नाम लेने को कहते लगातार 32 घंटे तक को खड़े रखा गया।उन्होंने बताया कि उनके क्लायंट को वैरीकोज वेन्स नाम की बीमारी है। ये बताने के बाद भी उसे खड़ा रखा गया। अधिकारी अपने हिसाब से बयान देने के लिए मजबूर करते रहे ।
वकील ने बताया कि उन्होंने कारोबारी को बुरी तरह से पीटा।आंख की रेटिना में दिक्कत आ चुकी है। कारोबारी ठीक ढंग से खड़े नहीं हो पा रहे, आंखों का इलाज करवाना पड़ा है।
वकील पलाश श्रीवास्तव ने कोर्ट से मांग रखी है कि ईडी जो भी पूछताछ करे उसे नियमानुसार करे, आधिकारिक समन जारी हों, कई बार बिना किसी डेट या अधिकारी के हस्ताक्षर के समन जारी कर दिए जाते हैं। जो भी पूछताछ हो वी कैमरों की निगरानी में हो ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ पूछताछ की जानकारी कोर्ट को मुहैया करवाई जाए।