बडगाम, 15 जनवरी (हि.स.)। बडगाम के रेडबुग मागम इलाके में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के घेरे में दो से तीन आतंकी फंसे हुए है, जिन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के रेडबुग मागम में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों के घेरे में दो से तीन आतंकी फंसे हुए हैं, जिन्हें मार गिराने के लिए मुठभेड़ जारी है।