भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और ज़रूरी एहतियात बरतने की अपील की है। IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर.के. जेनामणि ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत में बताया कि अगले 3 से 4 दिनों तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि देश के पूर्वी हिस्सों — पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा — में अगले दो दिनों तक भारी वर्षा की संभावना है। इसके अतिरिक्त, केरल और तटीय कर्नाटक में भी आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आम जनता और प्रशासन को आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने और मौसम की ताज़ा जानकारी पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी है।
IMD ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया