भारत-नेपाल गृह सचिव स्तरीय वार्ता में सुरक्षा सहयोग और सीमा प्रबंधन पर बनी सहमति | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

भारत-नेपाल गृह सचिव स्तरीय वार्ता में सुरक्षा सहयोग और सीमा प्रबंधन पर बनी सहमति

Date : 23-Jul-2025

नई दिल्ली, 23 जुलाई । भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए दोनों देशों के गृह सचिव स्तर की वार्ता में सुरक्षा सहयोग और सीमा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर सहमति बनी।

गृह मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में बताया कि नई दिल्ली में गृह सचिव स्तर की वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व भारत सरकार के गृह सचिव गोविंद मोहन ने किया, जबकि नेपाली प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई नेपाल के गृह सचिव गोकर्ण मणि दुवादी ने की।

मंत्रालय के अनुसार, बैठक के दौरान दोनों देशों ने सुरक्षा सहयोग और सीमा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों की समग्र समीक्षा की। इसमें सीमा स्तंभों की मरम्मत और रखरखाव, सीमा पार आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, सीमा जिला समन्वय समितियों की कार्यप्रणाली, और सीमा अवसंरचना को मजबूत करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। विशेष रूप से एकीकृत जांच चौकियों (आईसीपी), सीमा सड़कें और रेलवे नेटवर्क को बेहतर बनाने पर सहमति बनी।

इसके अलावा आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर भी विचार किया गया। दोनों देशों ने सुरक्षा एजेंसियों के बीच क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने पर सहमति जताई।

बयान में बैठक में आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता समझौते के मसौदे को अंतिम रूप दिए जाने का स्वागत किया गया। साथ ही संशोधित प्रत्यर्पण संधि को जल्द से जल्द संपन्न करने की दिशा में काम करने का निर्णय भी लिया गया। वार्ता के अंत में यह तय किया गया कि अगली गृह सचिव स्तर की बैठक नेपाल में पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर आयोजित की जाएगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement