प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे केवड़िया के एकता नगर में 1,140 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
उद्घाटन किए जाने वाले प्रमुख परियोजनाओं में राजपीपला में बिरसा मुंडा जनजातीय विश्वविद्यालय, वामन वृक्ष वाटिका, ई-बस चार्जिंग डिपो और 25 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री भारत के शाही साम्राज्यों के संग्रहालय, खेल परिसर, शूलपाणेश्वर घाट के पास जेटी विकास और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर ट्रैवलेटर्स जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर वे एकता दिवस शपथ और एकता दिवस परेड में भी शामिल होंगे। इस वर्ष की परेड का मुख्य आकर्षण बीएसएफ का मार्चिंग दस्ता होगा, जिसमें रामपुर हाउंड्स और मुधोल हाउंड्स जैसे विशेष भारतीय नस्ल के कुत्ते शामिल होंगे।
इसके अलावा, श्री मोदी ‘आरंभ 7.0’ के समापन पर 100वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे।
