केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल इस राष्ट्र के लिए एक विरासत, एक विचार और एक संस्था हैं। उन्होंने देश के नागरिकों, विशेषकर युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर एक विकसित भारत के निर्माण का आह्वान किया। उन्होंने कल नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी भवन में सरदार पटेल स्मृति व्याख्यान-2025 देते हुए यह बात कही। डॉ. मंडाविया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल के अधूरे काम को पूरा कर रहे हैं।
भारत के प्रथम सूचना एवं प्रसारण मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में आकाशवाणी वार्षिक सरदार पटेल स्मारक व्याख्यान का आयोजन करता है।
इस व्याख्यान की रिकॉर्डिंग कल सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर आकाशवाणी के सम्पूर्ण नेटवर्क पर रात्रि 9:30 बजे प्रसारित की जाएगी।
