उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कल तमिलनाडु के मदुरै स्थित प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने मदुरै में राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और सांसद कनिमोझी से भी मुलाकात की। श्री राधाकृष्णन आज स्वतंत्रता सेनानी पोसुम्पोन मुथुरामलिंगर जयंती के अवसर पर रामनाथपुरम जिले के पोसुम्पोन का दौरा करेंगे।
