बिहार विधानसभा चुनाव : प्रधानमंत्री का दाे नवम्बर को पटना में राेड शाे,नवादा और आरा में होंगी जनसभाएं | The Voice TV

Quote :

" सुशासन प्रशासन और जनता दोनों की जिम्मेदारी लेने की क्षमता पर निर्भर करता है " - नरेंद्र मोदी

National

बिहार विधानसभा चुनाव : प्रधानमंत्री का दाे नवम्बर को पटना में राेड शाे,नवादा और आरा में होंगी जनसभाएं

Date : 31-Oct-2025

पटना, 31 अक्टूबर । विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 नवम्बर को बिहार आ रहे हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के समर्थन में वे राजधानी पटना में एक रोड शो करेंगे। बिहार भाजपा इसकी तैयारी में जुटी हुई है।

पटना में 2 नवंबर को होने वाले प्रधानमंत्री के रोड शो का रूट मैप जारी कर दिया गया है। पटना में शाम 4 बजे इस रोड शो की शुरुआत होगी, जो दिनकर गोलंबर से शुरू होकर नाला रोड, ठाकुरबाड़ी रोड, बारी पथ, बाकरगंज और गांधी मैदान के पास से होते हुए उद्योग भवन पहुंचेगा।

प्रधानमंत्री मोदी इस रोड शो के जरिए पटना के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों बांकीपुर, पटना साहिब, दीघा, कुम्हरार, मनेर, बिक्रम, बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, फतुहां, फुलवारी, मसौढ़ी, दानापुर और पालीगंज की जनता को एक साथ बड़ा संदेश देने की तैयारी में हैं। इस रोड शो के जरिए वे बिहार की जनता से भी सीधे-सीधे रूबरू होंगे।

धर्मेंद्र प्रधान ले लिया मोदी के रोड शो की तैयारी का जायजा

बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी के कई अन्य बड़े नेताओं के साथ रोड शो की तैयारियों का जायजा लिया। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि 2 नवम्बर को ही प्रधानमंत्री मोदी दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे। ये जनसभाएं नवादा और आरा में होंगी।

भाजपा का दावा है कि इस बार बिहार में राजग की सरकार 20 साल के बहुमत का रिकॉर्ड तोड़कर बनेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी चुनावी रैलियों में इस लक्ष्य का ऐलान कर चुके हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement