चंदेरी, 31 अक्टूबर।द स्टोन विलेज विक्रमपुर में बने होम स्टे में पहुंचा नीदरलैंड से 12 सदस्यों का पर्यटक समूह मध्य प्रदेश ग्रामीण पर्यटन योजना के तहत चंदेरी के ग्राम द स्टोन विलेज विक्रमपुर में बने होम स्टे में नीदरलैंड से 12 सदस्यों का पर्यटक समूह गुरूवार रात यहां पहुंचा। सभी पर्यटकों का समूह होलैंड (एम्बेस्टर्डम) से अपनी 7 गाड़ियों के साथ (नीदरलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, रोमानिया, बुल्गारिया तुर्की, जॉर्जिया, आज़रबेजान, ईरान, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिज़िया, रूस, चीन, तिब्बत सहित 18 देशों की यात्रा करते हुए नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश किया।
यह पर्यटक समूह द्वारा भारत में कई स्थानों पर यात्रा करते हुए खजुराहो से चंदेरी के द स्टोन विलेज विक्रमपुर में पहुंचे। यहां पहुंचने पर ग्राम समिति, स्थानीय निवासी एवं टीम के द्वारा सभी अतिथियों का फूल मालाओं, तिलक के साथ स्वागत किया गया। समूह लीडर सुज़ैन ने बताया कि हमारी आधुनिक गाड़ियों में टेंट, जीपीएस के साथ रात में रुकने के लिए सभी सुविधायें उपलब्ध हैं।
भारत सहित 17 अन्य देशों की इस साहसिक यात्रा में टोयोटा कारों की चालक महिलाएं हैं। सभी यात्रियों ने होम स्टे विक्रमपुर में रात्रि विश्राम कर स्थानीय भोजन का आनंद लिया। सभी पर्यटक ग्राम वासियों से मिलकर अत्यंत प्रसन्न हुए। समूह के सदस्यों को शुक्रवार को एम.पी.टी.के गाइड मुजफ्फर अंसारी (कल्ले भाई) ने चंदेरी में आकर ऐतिहासिक इमारतों के भ्रमण के साथ बुनकरों की बस्तियों का भ्रमण कराया। पर्यटक समूह ने बुनकरों से सात सौ वर्षों पुरानी बुनाई कला पर चर्चा कर खरीदारी की और पर्यटक समूह ने हैंडलूम पार्क का भी विजिट किया।
यह पर्यटक समूह भारत भ्रमण के पश्चात मुंबई से जहाज के द्वारा समुद्री मार्ग से ओमान एवं ओमान से स्वयं की कारों से सड़क मार्ग ओमान, संयुक्त अरब अमीरात सऊदी अरब, जॉर्डन से सीरिया होकर नीदरलैंड पहुंचेगा।
गौरतलब है कि यह पहला मौका था जब ग्राम विक्रमपुर में विदेशी पर्यटक रहने के लिए पहुंचे। चंदेरी के तीन गांव विक्रमपुर, नानौन और प्राणपुर में मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की ग्रामीण पर्यटन योजना के तहत परियोजना संस्था की सहायता से होम स्टे का निर्माण किया जा रहा है। चंदेरी में 6, होम स्टे बनकर तैयार हैं, जिसमें पर्यटक रहना पसंद कर रहे हैं और भारत के गाँव पुरानी संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं ।
