प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह में होंगे शामिल, 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे | The Voice TV

Quote :

" सुशासन प्रशासन और जनता दोनों की जिम्मेदारी लेने की क्षमता पर निर्भर करता है " - नरेंद्र मोदी

National

प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह में होंगे शामिल, 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

Date : 01-Nov-2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित राज्य रजत जयंती समारोह में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वे 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा कई जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री अपनी यात्रा की शुरुआत ‘दिल की बात’ पहल के अंतर्गत नवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में ‘जीवन का उपहार’ कार्यक्रम से करेंगे, जहाँ वे जन्मजात हृदय रोगों का सफल इलाज करा चुके लगभग 2,500 बच्चों से संवाद करेंगे। इसके बाद वे ब्रह्माकुमारीज़ के “शांति शिखर” का उद्घाटन करेंगे — यह एक आधुनिक आध्यात्मिक, शांति और ध्यान केंद्र है।

इसके पश्चात श्री मोदी नवा रायपुर स्थित नए छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और नए भवन का उद्घाटन करेंगे। यह भवन ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर आधारित है, जो सौर ऊर्जा से संचालित होगा तथा इसमें वर्षा जल संचयन प्रणाली भी शामिल है।

दोपहर में प्रधानमंत्री शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। यह संग्रहालय राज्य के जनजातीय समुदायों के साहस और देशभक्ति को समर्पित है। इस अवसर पर वे संग्रहालय पोर्टल और ई-बुक “आदि शौर्य” का विमोचन करेंगे और शहीद वीर नारायण सिंह की घुड़सवार प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

इसके बाद वे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव समारोह में भाग लेंगे, जहाँ वे सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

ग्रामीण आजीविका सशक्तिकरण के तहत प्रधानमंत्री नौ जिलों में 12 नए स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम ब्लॉकों का शुभारंभ करेंगे। वे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3.51 लाख पूर्ण घरों के गृह प्रवेश में शामिल होंगे और तीन लाख लाभार्थियों को 1,200 करोड़ रुपये की अगली किश्तें जारी करेंगे।

कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री पत्थलगांव-कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा तक चार लेन वाले ग्रीनफील्ड हाईवे की आधारशिला रखेंगे, जिसे भारतमाला परियोजना के तहत 3,150 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।

ऊर्जा क्षेत्र में, वे पूर्वी और पश्चिमी ग्रिडों को जोड़ने वाली अंतर-क्षेत्रीय ईआर-डब्ल्यूआर इंटरकनेक्शन परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जिससे बिजली हस्तांतरण क्षमता 1,600 मेगावाट तक बढ़ेगी। साथ ही, 3,750 करोड़ रुपये से अधिक की अन्य ऊर्जा परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।

श्री मोदी रायपुर में एचपीसीएल के नए पेट्रोलियम तेल डिपो का उद्घाटन करेंगे तथा 489 किलोमीटर लंबी नागपुर-झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का लोकार्पण करेंगे, जो छत्तीसगढ़ के 11 जिलों को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी, जिससे स्वच्छ ईंधन उपयोग और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जांजगीर-चांपा और राजनांदगांव में दो स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्रों और नवा रायपुर के सेक्टर-22 में एक फार्मास्युटिकल पार्क की आधारशिला रखेंगे। समापन चरण में वे राज्य में पांच नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और बिलासपुर में एक आयुर्वेद कॉलेज व अस्पताल की आधारशिला रखेंगे, जिससे छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को और विस्तार मिलेगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement