रायपुर 1 नवंबर । आज शनिवार एक नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को राज्य के स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़वासियाें को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अपने सोशल अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर लिखा -छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।
वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर लिखा- छत्तीसगढ़ वासियों को प्रदेश के स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ। जनजातीय संस्कृति और कलाओं से संपन्न छत्तीसगढ़ के विकास और कल्याण के अवरोधक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें पूर्ण रूप से संकल्पित हैं। नक्सलवाद प्रदेश व देश में अंतिम साँसें गिन रहा है। 31 मार्च 2026 तक लाल आतंक का समूल नाश कर भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकारें छत्तीसगढ़ में विकास के नए युग की शुरुआत करेंगी।
