केंद्रीय राज्य मंत्री (कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन) डॉ. जितेंद्र सिंह आज नई दिल्ली में चौथे राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान का शुभारंभ करेंगे।
मंत्रालय के अनुसार, यह महीने भर चलने वाला अभियान देश भर के 2,500 शिविरों में आयोजित किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य चेहरा पहचान तकनीक का उपयोग करके पेंशनभोगियों के डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ाना है।
अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी पेंशनभोगी, विशेषकर बुजुर्ग पेंशनभोगी, अपनी सुविधानुसार निर्बाध डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकें। इस प्रक्रिया में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे।
