उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन आज से अपने पहले छत्तीसगढ़ दौरे पर होंगे। यह दौरा उनके पदभार ग्रहण करने के बाद राज्य की पहली आधिकारिक यात्रा है। अपने प्रवास के दौरान वे नवा रायपुर और राजनांदगांव में कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिनमें छत्तीसगढ़ के गठन की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित रजत महोत्सव समारोह भी शामिल है।
उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, आज रायपुर स्थित राजभवन में श्री राधाकृष्णन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद वे नवा रायपुर के सेंध झील में भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम द्वारा प्रस्तुत शानदार एयर शो का अवलोकन करेंगे।
उपराष्ट्रपति इसके पश्चात राजनांदगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। अपनी यात्रा के समापन पर वे नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के समापन समारोह में भी शामिल होंगे।
