मनीला, 5 नवंबर उष्णकटिबंधीय तूफान 'कालमेघी' के कारण फिलीपीन्स में भारी बारिश और बाढ़ से मरने वालाें की संख्या बढ़कर 66 हो गई है।
इस तूफान के मंगलवार को यहां पहुंचने के बाद तेज बारिश और बाढ़ से भारी तबाही मची हुई है, जिससे लाखाें लाेग प्रभावित हुए हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरआरएमसी) के अनुसार, उत्तरी लुजॉन क्षेत्र इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां भूस्खलन और नदियों का उफान के चपेट में कई गांवों के आने की खबरे हैं। प्रारंभिक सरकारी आंकड़ों में 50 से अधिक लाेगाें की माैत की पुष्टि हुई थी लेकिन राहत अभियानाें के दाैरान और शव मिलने से यह संख्या अब 66 हो गई है।
खबराें के मुताबिक सैकड़ों लोग अभी भी लापता बताए गए हैं, जबकि 20 लाख से ज्यादा को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रभावित इलाकों में बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित है और सड़कें मलबे के अवरूद्ध हैं।
खबराें के मुताबिक इस तूफान की हवाओं की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी, जिस कारण इसे 'श्रेणी' तीन में रखा गया था।
इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में क्षेत्र में और ज्यादा बारिश होने का अनुमान हैै, जिससे बाढ़ की स्थिति के बिगड़ने की आशंका है।
राष्ट्रपति फर्डिनैंड मार्कोस जूनियर ने देश में आपातकाल घोषित करते हुए कहा, “यह हमारी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। हम हर संभव संसाधन लगा रहे हैं ताकि राहत कार्याें में कोई कमी ना रह पाए ।” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सहायता की भी अपील की है जिसके तहत संयुक्त राष्ट्र और रेड क्रॉस जैसी संस्थाएं देश में राहत सामग्री भेज रही हैं।
