भारत और इज़राइल ने अपने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों का दायरा बढ़ाने और रक्षा सहयोग को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता कल तेल अवीव में आयोजित भारत-इज़राइल संयुक्त कार्य समूह (JWG) की 17वीं बैठक के दौरान संपन्न हुआ।
बैठक की सह-अध्यक्षता रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और इज़राइली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल अमीर बारम ने की। इस एमओयू के माध्यम से दोनों देश एक एकीकृत रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाएंगे, जो उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान, सह-विकास और सह-उत्पादन को प्रोत्साहित करेगा।
बैठक में दोनों पक्षों ने भविष्य के सहयोग के संभावित क्षेत्रों, प्रौद्योगिकी नवाचार, और संचालन क्षमताओं को बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया। साथ ही, उन्होंने आतंकवाद से उत्पन्न साझा चुनौतियों पर भी चर्चा की और इस वैश्विक खतरे से मिलकर मुकाबला करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने इज़राइली रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ से भी मुलाकात की और उन्हें बैठक के प्रमुख निष्कर्षों से अवगत कराया। दोनों नेताओं ने रक्षा साझेदारी को लंबे समय तक टिकाऊ और गहन सहयोग में बदलने की दिशा में ठोस कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की।
