नई दिल्ली, 13 नवंबर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नजफगढ़ जोन में तैनात एक कनिष्ठ अभियंता को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के अनुसार, यह मामला 11 नवंबर को दर्ज किया गया था, जिसमें नजफगढ़ जोन के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोप है कि इन अभियंताओं ने शिकायतकर्ता से लगभग तीन करोड़ रुपये के लंबित बिलों को पास करने के एवज में 25 लाख 42 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। सीबीआई ने 11 नवंबर को जाल बिछाकर आरोपी कनिष्ठ अभियंता को शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
एजेंसी ने इसके बाद आरोपितों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें भारी मात्रा में नकदी, आभूषण और संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए। मामले में नामजद अभियंताओं में कार्यपालक अभियंता आरसी शर्मा, सहायक अभियंता नवीन कौल और कनिष्ठ अभियंता अजय बब्बरवाल शामिल हैं। इनमें अजय बब्बरवाल को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
