पाकिस्तान में बलाेचिस्तान में इंटरनेट सेवाएं निलंबित | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

International

पाकिस्तान में बलाेचिस्तान में इंटरनेट सेवाएं निलंबित

Date : 13-Nov-2025

क्वेटा/इस्लामाबाद, 13 नवंबर । पाकिस्तान के बलाेचिस्तान प्रांत में सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण मोबाइल- इंटरनेट सेवाओं को 16 नवंबर तक निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन क्वेटा समेत प्रांत के ज्यादातर जिलों में लागू है।

समाचारपत्राें में प्रांतीय गृह विभाग के हवाले से आज यह जानकारी दी गई। गृह विभाग के आदेश के अनुसार ‘बिगड़ती कानून-व्यवस्था’ और विद्रोही गतिविधियाें की धमकियाें के कारण किया गया है।

इस बीच क्वेटा से पंजाब जाने वाली सार्वजनिक परिवहन सेवाओं काे भी अस्थायी रूप से स्थगित किए जाने की खबरें हैं। क्वेटा में छावनी इलाके के सभी शैक्षणिक संस्थानाें काे भी 16 नवंबर तक बंद कर दिया गया है।हालांकि क्वेटा शहर और आसपास के इलाकाें में स्कूल खुले रहेंगे।

इंटरनेट निलंबन के कारण छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं, व्यापारिक लेन-देन और यात्रा सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। कुछ जिलों में धारा 144 लागू कर सभाओं और जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

हालांकि स्थानीय निवासियों ने इस बाबत सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। वे कह रहे हैं कि यह निलंबन उनकी आजीविका को नुकसान पहुंचा रहा है।

उधर गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह कदम हाल के उग्रवादी हमलाें के बाद ‘उग्रवादी गतिविधियों को रोकने’ के लिए उठाया गया है। बलाेचिस्तान में इंटरनेट ब्लैकआउट को अक्सर विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि 16 नवंबर के बाद सेवाओं की बहाली की उम्मीद है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement