गुवाहाटी, 13 नवम्बर। दिल्ली धमाकों के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ असम पुलिस की कार्रवाई जारी है। अब तक राज्य भर में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि बुधवार काे की गई 6 गिरफ्तारियों के बाद रात भर चले अभियान में 9 और लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें बंगाईगांव से रफीजुल अली, हैलाकांदी से फरीद उद्दीन लश्कर, लखीमपुर से इनामुल इस्लाम और फिरुज अहमद उर्फ पापोन, बरपेटा से शाहिल शोमन सिकदर उर्फ शाहिदुल इस्लाम और रकीबुल सुल्तान, होजाई से नसीम अकबर, कामरूप से तस्लीम अहमद और दक्षिण सालमारा से अब्दुर रोहीम मोल्ला उर्फ बैप्पी हुसैन शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हिंसा को महिमामंडित करने वालों के प्रति सरकार का रुख बिल्कुल सख्त है। उन्होंने कहा कि असम पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं करेगी।
