केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव आज सुबह ब्राज़ील के बेलेम पहुंचे, जहां वे जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) के 30वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज़ (COP30) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सोशल मीडिया पर साझा संदेश में मंत्री यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में वे जलवायु परिवर्तन से संबंधित वैश्विक वार्ताओं में सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे। वे अनुकूलन, जलवायु वित्त और अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर भारत का दृष्टिकोण दुनिया के सामने रखेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि वे COP30 में सार्थक और रचनात्मक चर्चाओं की उम्मीद कर रहे हैं, जो वैश्विक जलवायु कार्रवाई को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
