केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित होने वाली उत्तरी क्षेत्रीय परिषद (NZC) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपाल तथा चंडीगढ़ के प्रशासक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होने की संभावना है।
32वीं NZC बैठक में राज्यों के बीच समन्वय, जल बंटवारे के मुद्दे और विभिन्न विकास परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत ‘टीम भारत’ के विज़न को आगे बढ़ाने में क्षेत्रीय परिषदों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
यह परिषदें एक ऐसी संरचित व्यवस्था प्रदान करती हैं जिसके माध्यम से दो या अधिक राज्यों या केंद्र एवं राज्यों से जुड़े मुद्दों पर संवाद और सहयोग को प्रोत्साहित किया जा सके। सलाहकारी भूमिका के बावजूद, हाल के वर्षों में क्षेत्रीय परिषदें विभिन्न क्षेत्रों में आपसी समझ और सहयोग विकसित करने में प्रभावी साबित हुई हैं।
राज्य सरकारों, केंद्रीय मंत्रालयों और संबंधित विभागों के सहयोग से पिछले 11 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रीय परिषदों और उनकी स्थायी समितियों की कुल 63 बैठकें संपन्न हो चुकी हैं।
