बिहार के सीईओ ने राज्यपाल को 243 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपी, आदर्श आचार संहिता हुई समाप्त | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

बिहार के सीईओ ने राज्यपाल को 243 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपी, आदर्श आचार संहिता हुई समाप्त

Date : 17-Nov-2025

विधानसभा चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने पटना राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को 243 नवनिर्वाचित विधायकों की आधिकारिक सूची सौंप दी। इस सूची में एनडीए के 202, महागठबंधन के 34, तथा एआईएमआईएम, भारतीय समावेशी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के विधायकों के नाम शामिल हैं।

इसी बीच, भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार सहित छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव और उपचुनाव समाप्त होने के बाद आदर्श आचार संहिता हटा दी है। आयोग ने इस संबंध में भारत सरकार के कैबिनेट सचिव और संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर जानकारी दी है।

बिहार विधानसभा चुनाव तथा छह राज्यों—राजस्थान, तेलंगाना, ओडिशा, पंजाब, झारखंड और मिजोरम—और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की आठ सीटों पर उपचुनावों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी। 11 नवंबर को इन सभी क्षेत्रों में उपचुनाव संपन्न कराए गए।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement