हरिद्वार, 22 नवंबर । कन्या गुरुकुल हरिद्वार के प्रांगण में अंतर विभागीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 32 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच अनुष्का नेगी और प्रिया के बीच खेला गया, जिसमें 2-0 से प्रिया ने जीत हासिल की।
पहला सेमीफाइनल आकृति और सलोनी के बीच खेला गया जिसमें 2-1 से सलोनी ने जीत हासिल की दूसरा सेमीफाइनल प्रिया और मुस्कान के बीच खेला गया। जिसमें मुस्कान ने प्रिया को 2-0 से परास्त किया। फाइनल मैच सलोनी और मुस्कान के बीच खेला गया। जिसमें मुस्कान प्रथम और सलोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जब िक तृतीय स्थान पर आकृति रही।
इस अवसर पर प्रोफेसर नमिता जोशी ने छात्राओं को खेलों की आवश्यकता एवं उसके महत्व के बारे में बताया। तत्पश्चात प्रो. नमिता जोशी, प्रो. सीमा शर्मा, प्रो. अंजलि गोयल एवं प्रो. मुदिता अग्निहोत्री ने छात्राओं को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर प्रो. नमिता जोशी, प्रो. सीमा शर्मा, प्रो. मुदिता अग्निहोत्री, डॉ. मंजूषा कौशिक एवं समस्त बीसीईएस की एवं विभिन्न विभागों की छात्राएं मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बिंदु मलिक व हिमानी शर्मा ने किया।
