मुर्शिदाबाद, 22 नवंबर । मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर थाना इलाके में बुधवार देर रात स्पेशल टास्क फोर्स ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किए। जलांगी रोड के पास पुराना चेकपोस्ट मोड़ इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, और एसटीफ टीम ने दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया।
छापेमारी के दौरान एसटीफ ने 1.25 किलोग्राम से अधिक याबा टैबलेट बरामद किए, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत एक करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है। इसके अलावा कुछ अन्य संदिग्ध नशीले पदार्थ भी मिले हैं। अधिकारियों के अनुसार, पकड़ी गई मात्रा बेहद बड़ी है और यह किसी बड़े सप्लाई नेटवर्क का हिस्सा लगती है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान लालचंद शेख (31) और निजाम शेख (30) के रूप में हुई है। दोनों मुर्शिदाबाद जिले के सागरपाड़ा इलाके के रहने वाले हैं।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपित मणिपुर से पश्चिम बंगाल तक याबा टैबलेट की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हुए हैं। वे इस खेप को राज्य में सप्लाई करने की कोशिश में थे। एसटीफ अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
घटना के संबंध में बहरामपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी राज्य में सक्रिय ड्रग रैकेट पर एक बड़ा प्रहार है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
