देहरादून, 08 जनवरी । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी कुमारी सैलजा ने अंकिता हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस परिजनों को न्याय मिलने तक इस मुद्दे को पूरी तटस्थता और संवेदनशीलता के साथ उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में उच्चतम न्यायालय के जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग करती है।
गुरुवार को राजपुर स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के कुछ लोग इस मामले में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल होने के नाते कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया और इसे आगे भी उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ हो और दोषियों को जल्द से जल्द न्याय मिले। कांग्रेस इस मामले में लगातार निगरानी रखेगी और सुनिश्चित करेगी कि सभी पक्षों की जवाबदेही तय हो।
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि इस मामले ने हजारों की तादाद में बालिकाओं के भविष्य और सुरक्षा को प्रभावित किया है। उन्होंने आरोपितों की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने और साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया। गोदियाल ने कहा कि घटना के समय सोची समझी योजना के तहत बुलडोजर चलाया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पीड़ित परिवार की मांग है कि इस मामले में सीबीआई जांच कराई जाए, क्योंकि एसआईटी की जांच से परिवार और समाज संतुष्ट नहीं है।
गोदियाल ने सरकार से आग्रह किया कि परिजनों की मांग पर जांच को आगे बढ़ाया जाए और इस पूरे मामले में वीआईपी की भूमिका उजागर की जाए। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द न्याय मिलने और जांच में पारदर्शिता सुनिश्चित करना आवश्यक है।
