रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि पिछले नौ वर्षों में सरकार ने देश के पूर्वोत्तर हिस्से में जटिल भौगोलिक स्थिति के बावजूद एक हजार छह सौ 18 किलोमीटर के रेलवे नेटवर्क का निर्माण किया है। उन्होंने आज गुवाहाटी में वंदे भारत रेलगाड़ी के उद्घाटन से अलग मीडिया से बात करते हुए बताया कि पूर्वोत्तर के 59 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि गुवाहाटी का रेलवे स्टेशन जापानी मॉडल के अनुसार तैयार किया जाएगा। श्री वैष्णव ने यह भी कहा कि सीमा और असंबद्ध क्षेत्रों के लिए 11 हजार से अधिक स्थलों की पहचान की गई है और इन परियोजनाओं के लिए छह हजार 8 सौ करोड़ रूपए की धनराशि आवंटित की गई है।
