रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब लोगों के जीवन और आजीविका को बदला है। मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर गुवाहाटी में संवाददाताओं से बातचीत में श्री वैष्णव ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में तीन करोड पचास लाख लोगों को घर मिले जबकि 12 करोड़ शौचालय बनाये गये। उन्होंने कहा कि शौचालयों के बनने से महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी आई है। श्री वैष्णव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के लिए राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसे सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किये गये।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि श्री मोदी असम और पूर्वोत्तर के लोगों से हमेशा भावनात्मक रूप से जुड़े हैं। श्री सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बुनियादी ढांचे, निवेश और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिला है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान बैंकों ने असम में महिला स्वयं सहायता समूहों को पांच हजार करोड़ रुपये की राशि प्रदान की।
