Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

National

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई लोगों ने बालूभाऊ धानोरकर के निधन पर जताया शोक

Date : 30-May-2023

 नई दिल्ली, 30 मई । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर से कांग्रेस के लोकसभा सांसद बालूभाऊ नारायणराव धानोरकर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। धानोरकर का आज सुबह मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वे 48 वर्ष के थे।

राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट संदेश में कहा,“चंद्रपुर से लोकसभा सांसद बालूभाऊ धानोरकर के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यन्त दुखद है। वे अपने क्षेत्र और महाराष्ट्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रहे। उनके प्रियजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं!”


अपने शोक संदेश में उपराष्ट्रपति ने कहा, “चंद्रपुर से लोकसभा सांसद बालूभाऊ धानोरकर के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। अपने निर्वाचन क्षेत्र की सेवा करने और महाराष्ट्र की प्रगति में योगदान देने की उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय थी। दुख की इस घड़ी में मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार, प्रियजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”

वहीं प्रधानमंत्री ने कहा, “चंद्रपुर से लोकसभा सांसद बालूभाऊ नारायणराव धानोरकर के निधन से दुखी हूं। उन्हें सार्वजनिक सेवा और गरीबों को सशक्त बनाने में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।”

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने अपने शोक संदेश में कहा कि बालूभाऊ धानोरकर के निधन से दुखी हूं। जनता से गहरा जुड़ाव रखते हुए उन्होंने आमजन की आशाओं को सदन तक पहुंचाने और पूरा करने के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया। उनका निधन हमसब के लिए अपूरणीय क्षति है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement