नई दिल्ली, 30 मई । नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार भारतीय सैन्य बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से 31 मई को वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान करेंगे। वीरतापूर्ण कार्यों, नेतृत्व, पेशेवर उपलब्धियों और उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा का प्रदर्शन करने वाले नौसेना कर्मियों को सम्मानित करने के लिए यह नौसेना अलंकरण समारोह नौसेना बेस, विशाखापत्तनम में होगा। यह पहली बार है जब नौसेना अलंकरण समारोह शाम को आयोजित किया जा रहा है।
समारोह के दौरान 33 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें दो नौसेना मेडल (शौर्य), 13 नौसेना मेडल (ड्यूटी के प्रति समर्पण), 16 विशिष्ट सेवा मेडल और दो जीवन रक्षा पदक शामिल हैं। नौसेना प्रमुख हथियार सुधार और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अग्रणी अनुसंधान के लिए लेफ्टिनेंट वीके जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल और उड़ान सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कैप्टन रवि धीर मेमोरियल गोल्ड मेडल भी प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम एक औपचारिक परेड के साथ शुरू होगा और 31 मई को शाम 5:00 बजे से 'इन यूट्यूब' चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
राष्ट्रपति ने इस साल गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर विशिष्ट सेवा और वीरता पुरस्कारों के साथ भारतीय नौसेना कर्मियों को पुरस्कारों को मंजूरी दी थी।
परम विशिष्ट सेवा मेडल
1. वाइस एडमिरल रवींद्र भर्तृहरि पंडित
2. वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता
3. वाइस एडमिरल मकरंद अरविंद हम्पिहोली
अति विशिष्ट सेवा मेडल
1. वाइस एडमिरल दीपक कपूर
2. वाइस एडमिरल अधीर अरोड़ा
3. रियर एडमिरल अरविंदन कट्टेरी पुलियाकोडे
4. रियर एडमिरल संजय साधु
5. रियर एडमिरल समीर सक्सेना
6. रियर एडमिरल धीरेन विग (सेवानिवृत्त)
7. रियर एडमिरल सीएस नायडू (सेवानिवृत्त)
नौ सेना मेडल (वीरता)
1. कमांडर निशांत सिंह (मरणोपरांत)
बार टू नौ सेना मेडल (कर्तव्य के प्रति समर्पण)
1. एलटी सीडीआर शशांक तिवारी (मरणोपरांत)
2. हरिओम शौकीन, एमसीपीओ II (जीडब्ल्यू) (मरणोपरांत)
नौ सेना मेडल (कर्तव्य के प्रति समर्पण)
1. सर्ज रियर एडमिरल शंकर नारायण
2. सीएमडीई पंकज शर्मा
3. सीएमडीई अनीश एमजे नायर
4. सीएमडीई शांतुन झा
5. सीएमडीई वी गणपति
6. सीएमडीई इफ्तिखार आलम
7. कैप्टन सौरभ ठाकुर
8. कैप्टन बी वासु धीरज
9. लेफ्टिनेंट सीडीआर रजनीकांत यादव (मरणोपरांत)
10. लेफ्टिनेंट सीडीआर योगेश तिवारी (मरणोपरांत)
11. लेफ्टिनेंट सीडीआर अनंत कुकरेती (मरणोपरांत)
विशिष्ट सेवा मेडल
1. आर एडीएम एस गंटयेट
2. सीएमडीई कारी मुरलीधर
3. सीएमडीई हेमंत पदबिदरी
4. सीएमडीई वीरप्पा बी बेल्लारी
5. सीएमडीई नीरज उदय
6. सीएमडीई नादुविल पिशारोम प्रदीप
7. सीएमडीई मुकुल माधव सुरंगे
8. सीएमडीई प्रशांत दत्तात्रेय सिद्धाय
9. सीएमडीई मानव सहगल
10. कैप्टन पार्थ उमाकांत भट्ट
11. कैप्टन कार्तिक मूर्ति
12. कैप्टन सैमुअल मामेन अब्राहम
13. कैप्टन गौरव मल्होत्रा
14. कैप्टन गौरव मेहता
15. कैप्टन (टीएस) सुनील दत्त डोगरा
16. महावीर प्रसाद एमसीपीओ I (यूडब्ल्यू)
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत/पवन