निर्भया फंड से सीसीटीवी लगाकर जम्मू संभाग में 16 चिन्हित रेलवे स्टेशनों की बढ़ेगी सुरक्षा | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

निर्भया फंड से सीसीटीवी लगाकर जम्मू संभाग में 16 चिन्हित रेलवे स्टेशनों की बढ़ेगी सुरक्षा

Date : 13-Jun-2023

 जम्मू, 12 जून । जम्मू संभाग में 16 चिन्हित रेलवे स्टेशनों पर क्लोज्ड सर्किट कैमरा (सीसीटीवी) लगाने के साथ सुरक्षा परिदृश्य को और मजबूत किया जाएगा। फिरोजपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले जम्मू डिवीजन के 16 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे विभाग निर्भया फंड के तहत सीसीटीवी लगाने का काम कर रहा है। सीसीटीवी का उपयोग ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाने और महिला यात्रियों पर विशेष ध्यान देने के लिए किया जायेगा। अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी कठुआ, विजयपुर, बाडी ब्राह्मणा और जम्मू संभाग के अन्य छोटे रेलवे स्टेशनों पर लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन स्टेशनों के लिए एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष तैयार किया जाएगा और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की विशेषज्ञ टीम प्लेटफार्मों पर हर गतिविधि पर नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे ने परियोजना के लिए मंजूरी दे दी है और जनवरी 2024 तक सीसीटीवी लगाने का काम पूरा होने की उम्मीद है।

अधिकारी ने कहा कि वीडियो सर्विलांस सिस्टम फिरोजपुर डिवीजन के तहत आने वाले 169 स्टेशनों पर लगाए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में 27 एनएसजी में छह श्रेणियां और तीन एनएसजी श्रेणियां यानी कुल 30 रेलवे स्टेशन हैं। अब तक जम्मू संभाग के 16 रेलवे स्टेशनों को सिस्टम से लैस किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि चूंकि ट्रेनों का बाड़ी ब्राह्मणा, विजयपुर और मजालता सहित छोटे रेलवे स्टेशनों पर संक्षिप्त ठहराव है, इसलिए ऐसे स्थानों पर अपराध की संभावना बहुत अधिक है, लेकिन सीसीटीवी की स्थापना के साथ ही इन छोटे स्टेशनों पर सुरक्षा ग्रिड को मजबूत किया जाएगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement