Quote :

" लक्ष्य निर्धारण एक सम्मोहक भविष्य का रहस्य है " -टोनी रॉबिंस

Science & Technology

एलीवेटर का आविष्कार किसने किया?

Date : 12-Dec-2023

लिफ्ट एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक साधन है जिसका उपयोग किसी भी वस्तु को ऊँचाई पर लाने ले जाने का काम करती है इसका उपयोग बिल्डिंग, एयरपोर्ट मॉल और बड़े होटलों में अक्सर हमको देखने को मिलता है.

लिफ्ट को एक elevator भी कहा जाता है जिसका इस्तेमाल लोगों को या चीज़ों को ऊपर या निचे लेने या लाने के लिए होता है. इन लिफ्ट को चलाने के लिए electrical motors (विद्युतचलित मोटर) का उपयोग किया जाता है.

लिफ्ट का आविष्कार किसने किया था?

मॉडर्न सेफ्टी लिफ्ट का आविष्कारElisha Graves otisने किया था. जिसे की पहली बार कमर्शियल कार्यों के लिए भी इस्तेमाल किया गया क्योंकि ये बहुत ही सेफ थे जिसमें गिरने का बिलकुल भी डर नहीं था.

लिफ्ट का आविष्कार कब हुआ?

लिफ्ट का आविष्कार 1852 ईस्वी में अमेरिका के वैज्ञानिक एलिसा ग्रेव ओटिस ने किया था. तब से लेकर आज तक लिफ्ट के इस आविष्कार में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. आज के लिफ्ट विद्युत द्वारा चलते हैं.

लिफ्ट का आविष्कार क्यों हुआ?

जैसा कि हम जानते हैं कि लिफ्ट का का कार्य आज कंस्ट्रक्शन की बिल्डिंगों बड़े होटलों मॉल और एयरपोर्ट ज्यादा तर बड़ी बिल्डिंगों में समान या व्यक्ति खुद को लाने ले जाने के लिए करता है.

जब लिफ्ट नही था तब किसी भी उचाई पर कोई वस्तु ले जाने के लिए बहुत समस्या हुआ करती थी तब ऊँचाई पर कुछ ले जाने के लिए रस्सियों का प्रयोग किया जाता था जोकि काफी जोखिम भरा होता था इस समस्या का समाधान करने के लिए वैज्ञानिकों ने लिफ्ट का आविष्कार किया.

एलीवेटर का आविष्कार किसने किया?

लिफ्ट को देख कर यही लगता है कि यह modern ज़माने की खोज है लेकिन बिल्कुल नही है लिफ्ट आज से नही बल्कि इसका बहुत लंम्बा इतिहास है इतिहास की माने तो 236 bc में महान रोमन आर्किटेक्ट Vitruvius ने लिफ्ट बनाई बाद में उन्होंने अरकमडीज को बताया .

अगर ऐसा कहे तो बुरा नही होगा कि लिफ्ट की खोज में कई वैज्ञानिको का सतत प्रयास रहा है ! इसलिए किसी एक को पूरा श्रेय देना संभव नहीं है.

पहली Electric लिफ्ट का आविष्कार किसने किया?

पहली Electric लिफ्ट का आविष्कार German inventor “Wener Von Siemens” ने सन 1880 में किया था.

भारत मे लिफ्ट कब आयी?

कोई चीज बने और भारत उससे अछूता रहे ऐसा कभी हो सकता है क्या यहा तो बड़े राजवाड़े थे जिन्हें विदेशी वस्तुओं का काफी सौक था.

जिसकी वजह से जल्द ही भारत मे भी लिफ्ट का आगमन हुआ भारत मे लिफ्ट की शुरुआत 1892 में कोलकाता में राजभवन में लगाइए गयी जिसको लिफ्ट इन्वेंटर elisha graves otis ने ही लगवाया था    

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement